scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशभाजपा ने एमएसपी पर कांग्रेस के आरोप को खारिज किया

भाजपा ने एमएसपी पर कांग्रेस के आरोप को खारिज किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है।

सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की ‘‘अपमानजनक हार’’ सुनिश्चित करने के बाद कांग्रेस नेता ‘‘फिर से सामने आए हैं और विचित्र बयान दे रहे हैं’’।

मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उनका यह आरोप कि केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा दोनों में धान की खरीद आधी कर दी है, एक बहुत बड़ा झूठ है।’’

सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार पिछले दरवाजे से एमएसपी खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा था कि पंजाब और हरियाणा में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल अब तक कम धान की खरीद हुई है।

मालवीय ने कहा कि बारिश के कारण खरीद में देरी हुई है लेकिन यह पूरे जोरों पर है और दोनों राज्य निर्धारित तिथियों तक धान खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं, जो पंजाब के लिए 30 नवंबर और हरियाणा के लिए 15 नवंबर है।

मालवीय ने कांग्रेस पर ‘‘झूठ फैलाकर पंजाब और हरियाणा के किसानों को गुमराह करने’’ का आरोप लगाया।

दूसरी ओर, उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपने मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए किसानों की जमीन हड़प कर उसे वक्फ बोर्ड को सौंप रही है, जिससे किसान भूमिहीन हो रहे हैं।

मालवीय ने कहा, ‘‘भारत की जनता कांग्रेस को देख रही है और महाराष्ट्र और झारखंड में भी उसे करारी शिकस्त देगी।’’

भाषा देवेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments