जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले को लेकर विपक्षी भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला तेज करते हुए राज्य सरकार में मंत्री और राजीव गांधी स्टडी सर्कल (आरजीएससी) के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष गर्ग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मामले में सीबीआई जांच की मांग दोहराई है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि गर्ग पेपर लीक के प्रमुख साजिशकर्ता थे क्योंकि पिछले सितंबर में आयोजित रीट परीक्षा के आयोजन के लिये एक गैर सरकारी संस्था आरजीएससी के पदाधिकारियों को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस संस्था के अध्यक्ष है।
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने एक बयान में कहा कि राजधानी जयपुर में आरजीएससी से जिम्मेदार व्यक्तियों को समन्वयक नियुक्त किया गया जबकि अन्य जिलों में परीक्षा पेपर की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को दी गई थी।
दोनों नेताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि मामले की वर्तमान में जांच कर रही राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) निष्पक्ष जांच नहीं कर पायेगा।
मंत्री सुभाष गर्ग से सम्पर्क करने पर उन्होंने पेपर लीक मामलें में संलिप्तता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा नेता राजनीतिक लाभ के लिये उनका नाम घसीट रहे है।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिये पिछले साल सितंबर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा आयोजित की थी।
भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.