scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशभाजपा ने ‘परय शिक्षालय’ परियोजना को लेकर प. बंगाल सरकार पर साधा निशाना

भाजपा ने ‘परय शिक्षालय’ परियोजना को लेकर प. बंगाल सरकार पर साधा निशाना

Text Size:

कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार के पड़ोस शिक्षण केंद्र परियोजना शुरू करने के फैसले की आलोचना करते हुए दावा किया कि यह छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के साथ समान रूप से समझौता करने जैसा होगा।

भाजपा के राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने मीडिया से कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के बजाय कि शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं तुरंत फिर से शुरू हो, ‘परय शिक्षालय’ परियोजना शुरू करने जैसे हथकंडे अपना रही है, जिससे प्राथमिक (पहली से पांचवी कक्षा) और पूर्व-प्राथमिक (नर्सरी से पहली कक्षा तक) छात्रों के एक बड़े तबके को कोई लाभ नहीं होगा।

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलने के मुद्दे पर टालमटोल कर रही है जिससे छात्रों के करियर पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने 24 जनवरी को घोषणा की थी कि परियोजना ‘परय शिक्षालय’ (पड़ोस में शिक्षण केंद्र) 7 फरवरी को हर ब्लॉक में शुरू किया जाएगा और इससे पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक स्तर पर 60 लाख छात्रों को लाभ होगा।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘खुले मैदान में कक्षाएं कैसे आयोजित की जा सकती हैं? राज्य में अस्थिर कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, अगर खुले में कक्षा के आयोजन स्थल के पास दो गुटों के बीच झड़प हो जाए तो क्या होगा? छात्र और शिक्षक गोलीबारी में फंस गए तो?’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, खुले मैदान में कक्षाएं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं हो सकती क्योंकि उचित स्वच्छता के अभाव में वे कोविड-19 सहित कई बीमारियों से संक्रमण के संपर्क में आ सकते हैं।

भाषा अमित अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments