scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकांग्रेस भगोड़े नीरव मोदी को बचाने में लगी, मोदी सरकार ले रही है एक्शन: रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस भगोड़े नीरव मोदी को बचाने में लगी, मोदी सरकार ले रही है एक्शन: रविशंकर प्रसाद

भाजपा ने गिरफ्तार हीरा कारोबारी के बचाव में उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में कांग्रेस के सदस्य के बयान का उल्लेख करते हुए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को बचाने का आरोप लगाया जबकि अपनी सरकार का बचाव किया. प्रसाद ने कहा कि नीरव पर लंदन की एक अदालत में प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई चल रही है. जबकि कांग्रेस के एक शख्स उसे बचा रहे हैं. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक वीडियो के जरिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा, ‘आज जब नरेंद्र मोदी सरकार नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस का एक सदस्य और पूर्व जज उसको बचाने की कोशिश कर रहा है. ये है कांग्रेस की असलियत.’

प्रसाद ने कहा कि वह कांग्रेस की भर्त्सना करते हैं वह उसे सफल नहीं होने देंगे.

केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने गिरफ्तार हीरा कारोबारी के बचाव में उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में कांग्रेस के सदस्य के बयान का उल्लेख करते हुए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा.

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंबई और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत जज अभय थिप्से, नीरव मोदी के बचाव में गवाह बने और दावा किया कि नीरव मोदी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र का कोई मामला कानून के समक्ष टिक नहीं पायेगा. उनको बचाने की पूरी कोशिश की गई है.

प्रसाद ने कहा कि थिप्से 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, अशोक गहलोत और अशोक चव्हाण से मुलाकात भी की.

केंद्रीय विधि मंत्री ने आरोप लगाया कि थिप्से व्यक्तिगत हैसियत से नहीं बल्कि कांग्रेस की तरफ से काम कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि कानूनी क्षेत्र में थिप्से कोई बड़ा नाम नहीं है.

प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘ऐसी ठोस संदिग्ध परिस्थितियां मौजूद है कि हम यह कह सकते हैं कि कांग्रेस नीरव मोदी को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है.’

केंद्रीय विधि मंत्री ने दावा किया कि इस घटनाक्रम से विपक्षी पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है जो हमेशा भगोड़े नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जांच एजेंसियां थिप्से के बयान का प्रभावी जवाब देगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हर प्रकार से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को बचाने की कोशिश की. अब जब वो गिरफ्तार हो गए हैं, तो कांग्रेस से जुड़े एक सेवानिवृत जज उनको बचाने की कोशिश में लगे हैं.

उन्होंने दावा किया कि नीरव मोदी से संबंधित मामले कांग्रेस के शासन के हैं.

प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने उनकी (नीरव) की सम्पत्ति जब्त की, नीलामी की और अब उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करने की दिशा में काम कर रही है.

गौरतलब है कि भारत सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी में ब्रिटेन के गृह विभाग के कार्यालय को उस के प्रत्यर्पण का आग्रह भेजा था. उसे स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने 19 मार्च 2019 को गिरफ्तार किया. वह अभी वैंड्सवर्थ कारागार में है और कई बार प्रयास के बावजूद उसे जमानत नहीं मिली है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments