scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशरीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया

रीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया

Text Size:

जयपुर, 15 फरवरी (भाषा) राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। पुलिस ने विधानसभा का घेराव करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को रास्ते में रोक दिया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह सहित प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां, विधानसभा में उपनेता राजेन्द्र राठौड़, सांसद सुमेधानंद सहित कई भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहकार मार्ग पर पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर सांकेतिक गिरफ्तारियां दीं। प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां चोटिल हो गये और उनके पैर में मामूली चोट आई है। विधानसभा घेराव के लिये भाजपा कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित हुए जहां कार्यकर्ताओं को अरूण सिंह, पूनियां, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड़ और सांसद किरोडी लाल मीणा और अन्य नेताओं ने संबोधित किया। संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की ओर कूच किया लेकिन पुलिस ने उन्हें सहकार मार्ग के पास रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेड्स को पार करने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने उनपर पानी की बौछार कर नियंत्रित किया। इससे पूर्व भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘हमें इस सरकार को गहरी नींद से जगाने की जरूरत है। किसी भी राज्य में इतना बड़ा घोटाला नहीं देखा गया जो अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली इस सरकार में हुआ है। यह पेपर लीक का मामला नहीं बल्कि चोरी है।’’ .

रीट परीक्षा पिछले साल सितंबर में आयोजित की गई थी। परीक्षा में अनियमितताएं सामने आने के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी को सौंपी है। एसओजी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। भाजपा का आरोप है कि पेपर लीक में एक मंत्री और नौकरशाह शामिल है और एसओजी उनसे पूछताछ नहीं कर सकती इसलिये मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश दिये जाने चाहिए। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होने के बाद से ही भाजपा विधायक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही को बाधित कर हंगामा कर रहे हैं। पार्टी के विधायकों, सांसदों के साथ-साथ प्रदेशभर से आये बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, ‘‘प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से विफल हो गई है। राज्य में विकास की बिजली गुल है। महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले में आज राजस्थान नंबर वन पर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह महाराणा प्रताप की धरती है। हमारे युवा न झुके है, न झुकेंगे.. मरुधरा का अपमान नहीं सहेंगे। इस लड़ाई को आगे बढ़ाना है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस लड़ाई को आगे बढ़ायेगा।’’ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस लड़ाई को तब तक लड़ना होगा जब तक कि सारे दोषियों को पकड़ कर जेल में नहीं डाल दिया जाता। पूनियां ने आरोप लगाया कि रीट मामले में बड़ी धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जाती तब तक भाजपा का प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने विधानसभा के अंदर और बाहर भी सरकार को मजबूर किया और वह (सरकार) रीट के लेवल दो को निरस्त करने पर मजबूर हुई और यह अपने आप में बड़ा प्रमाण है कि रीट में बड़ी धांधली हुई है।’’ भाषा कुंज शफीकशफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments