(तस्वीर सहित)
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा पहले इस्तेमाल किए गए आधिकारिक बंगले के नवीनीकरण में ‘अत्यधिक आलीशान वस्तुओं’ का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस ने बताया कि उसने प्रदर्शन में भाग लेने वाले भाजपा के कुछ नेताओं को हिरासत में लिया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं है।’
भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि उनकी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हिरासत में लिया गया है।
सचदेवा के अलावा विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और भाजपा सांसदों ने फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के मौजूदा आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया।
इस सप्ताह की शुरुआत में आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
केजरीवाल ने इस साल अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था। भाजपा ने बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है और दावा किया है कि इसमें अत्यधिक महंगे सामान का इस्तेमाल किया गया है।
भाषा योगेश मनीषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.