scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशपांच राज्यों के चुनाव निपटने के बाद मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे भाजपा अध्यक्ष

पांच राज्यों के चुनाव निपटने के बाद मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे भाजपा अध्यक्ष

Text Size:

इंदौर, सात मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के कश्मकश भरे विधानसभा चुनाव निपटने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार आठ मार्च को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह राज्य के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठकों के अलावा अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। भाजपा के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि नड्डा का मध्यप्रदेश दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब मार्च 2020 में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद सूबे की सत्ता में लौटी भाजपा की निगाहें 2023 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिक गई हैं। इस बीच, आगामी चुनावों में भाजपा के मुख्य चेहरे को लेकर अटकलें भी तेज हो रही हैं।

भाजपा की प्रदेश इकाई के सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन ने बताया कि नड्डा अपने दौरे की शुरुआत नजदीकी धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन से करेंगे।

जैन ने बताया कि नड्डा उज्जैन से देवास पहुंचकर पोषण संयंत्रों के उद्घाटन और महिला स्व-सहायता समूहों को वित्तीय सेवाओं तथा उत्पादों से जोड़ने (क्रेडिट लिंकेज) के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि देवास के कार्यक्रमों के बाद नड्डा इंदौर पहुंचकर भाजपा की राज्य इकाई के संगठन महामंत्री सुहास भगत की माता शुभांगी भगत के निधन पर शोक जताने उनके घर जाएंगे।

जैन ने बताया कि नड्डा इंदौर के भाजपा कार्यालय भी पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों तथा मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह भाजपा की राज्यस्तरीय कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि नड्डा के दौरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा रहेगा।

भाषा हर्ष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments