पुणे, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में गणेश उत्सव में भाग लिया और कहा कि उन्होंने भगवान से भारत को मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की प्रार्थना की।
अपनी यात्रा की शुरुआत में नड्डा ने कोथरूड क्षेत्र में साईं मित्र मंडल में पूजा-अर्चना की। यह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल के संसदीय क्षेत्र के तहत आता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, नड्डा शहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर के आवास पर भी पहुंचे।
पत्रकारों से बात करते हुए नड्डा ने कहा कि उन्होंने भगवान गणेश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, ‘मैंने भगवान गणेश से प्रत्येक भारतीय को समृद्ध और खुशहाल बनाने की प्रार्थना की। मैंने मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भगवान का आशीर्वाद भी मांगा।’
भाषा
शुभम
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.