नई दिल्ली: भुवनेश्वर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बुधवार इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि सैकड़ों युवा मोर्चा कार्यकर्ता मंगलवार रात ओडिशा राज्य विधानसभा के सामने महात्मा गांधी मार्ग पर, सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और उस वक्त प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई.
पुलिस आयुक्त सौमेंद्र कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें कटक भेजा गया है.
कुमार ने कहा, ‘दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें कटक रेफर किया गया है. उन्होंने कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई वाहनों को आग लगाने की कोशिश की. यह एक बहुत ही गंभीर अपराध है. हमने BJYM के 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.’
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने अंडे, पत्थर और पानी की बोतलें फेंकी. इसके कारण 21 पुलिस कर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
‘कड़ी कार्रवाई करेंगे’
कुमार ने कहा, ‘कल भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में प्रवेश करने की कोशिश की. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने तुरंत पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने अंडे, पत्थर और पानी की बोतलें फेंकी. इस वजह से 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.’
उन्होंने कहा, ‘हम कड़ी कार्रवाई करेंगे और जिस तरह से उन्होंने हम पर हमला किया, उससे संकेत मिलता है कि यह पूर्व नियोजित था.’
इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राजधानी थाना परिसर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगे झूठे आरोपों को हटाने और उनकी रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया.
प्रदर्शनकारियों ने अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी की भी मांग की, जिनके बारे में उनका दावा था कि उन्होंने शांतिपूर्ण विरोध को हिंसा में बदल दिया.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास की हाल ही में हुई हत्या से भड़के भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा ओडिशा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध कर रही थी, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली BJD सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.
BJYM द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, ओडिशा पुलिस BJYM के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और लाठीचार्ज करती हुई दिखाई दे रही है.
Odisha is suffering at the hands of BJD Govt & its failure to maintain law & order.
During @BJYMinOD's demonstration against murder of Former Health Minister Naba Das, police resorted to brutal attacks on our karyakartas who were grievously injured.@BJYM is undeterred. pic.twitter.com/5R39uh54WP
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) February 28, 2023
रात भर विरोध प्रदर्शन
इससे क्रोधित BJYM का आरोप है कि पुलिस ने उसके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने राज्य पुलिस पर क्रूर मामले दर्ज करने और प्रदर्शनकारियों को अवैध रूप से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया.
सूर्या ने ट्विटर पर कहा कि BJYM ओडिशा पुलिस के खिलाफ भुवनेश्वर में राजधानी पुलिस थाने में ‘रात भर’ विरोध प्रदर्शन करेगा.
सूर्या ने कहा, ‘BJYM ओडिशा पुलिस से हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ सभी झूठे आरोपों को हटाने और उन्हें अवैध हिरासत से तुरंत रिहा करने की मांग करता है.’
यह भी पढ़ें: राबड़ी का BJP पर हमला, कहा- बिहार में लालू यादव से डरी हुई है भाजपा, भेज रही केंद्रीय एजेंसियां