scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमराजनीतिराबड़ी का BJP पर हमला, कहा- बिहार में लालू यादव से डरी हुई है भाजपा, भेज रही केंद्रीय एजेंसियां

राबड़ी का BJP पर हमला, कहा- बिहार में लालू यादव से डरी हुई है भाजपा, भेज रही केंद्रीय एजेंसियां

राबड़ी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी सभी को भगाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने नीरव मोदी को करोड़ों लेकर भागने में मदद की है.'

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में भाजपा लालू प्रसाद यादव से डरी हुई है और इसीलिए केंद्रीय एजेंसियां ​​उनके पीछे पड़ी हैं.

मामले पर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी ने कहा, ‘भागूंगी नहीं. ये आरोप हम पिछले 30 सालों से झेल रहे हैं. बीजेपी बिहार में लालू यादव से डर गई है.’

राबड़ी ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी सभी को भगाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने नीरव मोदी को करोड़ों लेकर भागने में मदद की है.’

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ समन जारी किया.

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च के लिए समन जारी किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और 13 अन्य के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोप पत्र दायर किया था.

चार्जशीट में कहा गया है कि जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपियों ने सेंट्रल रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और सेंट्रल रेलवे के सीपीओ के साथ मिलकर साजिश रची और जमीन के बदले उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया.


यह भी पढ़ें: प्याज की माला पहनकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे NCP विधायक, कीमतों में गिरावट पर राहत की मांग की


share & View comments