scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशभाजपा सांसदों ने तेजस्वी यादव की ‘बाप का राज’ टिप्पणी की आलोचना की

भाजपा सांसदों ने तेजस्वी यादव की ‘बाप का राज’ टिप्पणी की आलोचना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के होली को लेकर बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के ‘बाप का राज’ संबंधी तीखी टिप्पणी की भाजपा सांसदों ने मंगलवार को आलोचना की और कहा कि मुसलमानों को इस त्योहार में उसी तरह भाग लेना चाहिए जैसे हिंदू ईद में लेते हैं।

बचौल ने सोमवार को कहा था कि जिन मुसलमानों को रंगों से परेशानी हो वे अपने घर के अंदर रहे। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था। बचौल के इस बयान की बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने तीखी आलोचना की थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधायक को फटकार लगाने तथा उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था।

यादव ने कहा था, ‘‘यह आपके ‘बाप का राज’ नहीं है।’’

टिप्पणी के लिए कहे जाने पर लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक संजय जायसवाल ने कहा, ‘‘मैं दोनों में से किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं।’’

पश्चिम चंपारण से भाजपा सांसद जायसवाल ने संसद परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि होली ‘प्यार का त्योहार’ है और इसे सभी हिंदुओं और मुसलमानों को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम ईद के दौरान भी सभी के घर जाते हैं और जश्न मनाते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि कोई आप पर रंग डाले, तो आधी रात तक शांति से घर पर रहें।’’

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार भाजपा विधायक के बयान का आशय यह था कि होली पर घरों से बाहर निकलने वालों को होली खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।

बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री राय ने संसद परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘आज भारत में सभी एक-दूसरे के त्योहार में भाग लेते हैं। अगर आज कोई किसी को अपने त्योहार में शामिल होने के लिए कहता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सभी को हर किसी के त्योहार में भाग लेना चाहिए।’’

मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार विधानसभा परिसर में सोमवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं। उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है। इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए। अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।’’

जब उनसे कहा गया कि मुस्लिम रमजान के दौरान रोजा रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज पढ़ते हैं तो विधायक ने कहा था, ‘‘उनके हमेशा दोहरे मापदंड रहे हैं। वे अबीर-गुलाल बेचने वाले स्टॉल लगाकर, पैसे कमाकर खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग जाते हैं, तो उन्हें दोजख (नरक) का डर सताने लगता है।’’

इस टिप्पणी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था कि ‘‘यह आपके ‘बाप का राज’ नहीं है।

यादव ने कहा, ‘‘बचौल को याद रखना चाहिए कि यह बिहार है, जहां आरएसएस-भाजपा और संघ परिवार के मंसूबे हर बार नाकाम हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वे हमारे मुस्लिम भाइयों में आतंक फैला सकते हैं। लेकिन हमारा देश ऐसा है जहां हर एक मुसलमान की रक्षा कम से कम पांच से छह हिंदू करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी चाहूंगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचौल को बुलाएं और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथों लें। उन्होंने यह भी मांग की कि बचौल के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।

इस पर टिप्पणी के लिए कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की आलोचना की और उनसे ‘अहंकारी’ नहीं बनने को कहा।

बेगूसराय से भाजपा सांसद सिंह ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘तेजस्वी यादव अहंकारी हैं, क्योंकि उन्होंने संघर्ष करके राजनीति में प्रवेश नहीं किया। वह लालू यादव के बेटे हैं। यह उन की प्रतिष्ठा है। उन्हें अहंकारी नहीं होना चाहिए।’’

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments