scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशभाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, 17 जनवरी को बेंगलुरु में खुलेगा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, 17 जनवरी को बेंगलुरु में खुलेगा अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

Text Size:

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की लंबे समय से चली आ रही मांग 17 जनवरी को हकीकत बन जाएगी। बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस संबंध में घोषणा की है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे प्यारे बेंगलुरु, यह आधिकारिक घोषणा है। 17 जनवरी को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खुल रहा है।’’

उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की सराहना की। आभार व्यक्त करते हुए 34 वर्षीय सांसद ने जयशंकर को मैसूर पाक भेजा।

सूर्या ने कहा, ‘‘यह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के प्रयासों के कारण संभव हुआ है। हमारे विदेश मंत्री को धन्यवाद देने के लिए हमारे अपने मैसूर पाक को भेजने के अलावा कोई और बेहतर तरीका क्या हो सकता है!’’

बिना परेशानी के वीजा हासिल करने के लिए बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की मांग लंबे समय से की जाती रही है। अब तक, लोग अमेरिकी वीजा के लिए चेन्नई या हैदराबाद जाते रहे हैं।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments