scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशभाजपा सांसद संजय जायसवाल प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष मनोनीत हुए

भाजपा सांसद संजय जायसवाल प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष मनोनीत हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय जायसवाल को प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह समिति सरकारी मंत्रालयों से जुड़े विषयों एवं कोष के उपयोग की जांच परख करती है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान के अनुसार, इस समिति का कार्यकाल एक वर्ष के लिए अप्रैल 2024 तक होगा जिसके सदस्यों की संख्या 30 है।

इस समिति के अध्यक्ष के रूप में जायसवाल, गिरिश बापट का स्थान लेंगे, बापट का इस वर्ष मार्च में निधन हो गया था।

इस समिति में एक रिक्ति है और इसके अन्य सदस्यों में बासपा के दानिश अली, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, भाजपा के सुदर्शन भगत, पी पी चौधरी, निहालचंद, दिलीप सैकिया, हरीश द्विवेदी, राजीव प्रताप रूडी एवं अन्य शामिल हैं।

भाषा दीपक

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments