scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशसाध्वी प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल, भाजपा नेताओं पर विपक्ष कर रहा है मारक शक्ति का प्रयोग

साध्वी प्रज्ञा के फिर बिगड़े बोल, भाजपा नेताओं पर विपक्ष कर रहा है मारक शक्ति का प्रयोग

साध्वी ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो एक महाराज मुझे मिले और उन्होंने कहा कि समय बहुत खराब चल रहा है. विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बोल एक बार फिर बिगड़ गए है. सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली और राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की श्रद्धाजंलि सभा में साध्वी ने विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओं पर मारक शक्ति के इस्तेमाल होने की अंदेशा जताया है.

साध्वी ने कार्यक्रम में कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो एक महाराज मुझे मिले और उन्होंने कहा कि समय बहुत खराब चल रहा है. विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है. ऐसे में आप भी सावधान रहे. यह भाजपा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.


यह भी पढ़े: लोकसभा में साध्वी प्रज्ञा का खराब प्रदर्शन, अब सीख देने पहुंचा आरएसएस


साध्वी ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि महाराज ने मुझे यह भी कहा था कि भाजपा के कर्मठ, योग्य और ऐसे लोग जो पार्टी को संभालते है उन पर असर करेगा. उन लोगों को यह हानि पहुंचा सकता है. आप भी ध्यान रखिये. महाराज की बात को सुनने के बाद मैं भूल गई. लेकिन, आज मैं यह देखती हूं कि वास्तव में हमारा शीर्ष नेतृत्व सुषमा स्वराज जी, बाबूलाल गौर जी और अरुण जेटली जी पीड़ा सहते हुए जा रहे है. सच यह है कि हमारे बीच से हमारा नेतृत्व लगातार जा रहा है. भले आप विश्वास करे या न करे, पर सच यही है और यही हो रहा है.

गौरलतब है कि साध्वी प्रज्ञा इसके पहले भी कई विवादित बयान दे चुकी है. लोकसभा चुनाव के दौरान नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था.

share & View comments