scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशबिहार से झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर तक की कावंड़ यात्रा करेंगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी

बिहार से झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर तक की कावंड़ यात्रा करेंगे भाजपा सांसद मनोज तिवारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी बृहस्पतिवार को बिहार के सुल्तानगंज से झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक 100 किलोमीटर से ज्यादा लंबी कांवड़ यात्रा करेंगे।

सांसद ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि वह पैदल यात्रा करेंगे और तीन अगस्त तक यह यात्रा पूरी होगी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से तीन बार से सांसद तिवारी ने कहा, “30 साल बाद, मैं फिर से बाबाधाम की कांवड़ यात्रा करूंगा।”

उन्होंने कहा कि वह भगवान शिव से दिल्ली और बिहार की जनता समेत सभी का भला करने की प्रार्थना करेंगे।

दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तिवारी पार्टी का एक प्रमुख पूर्वांचली चेहरा हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments