नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सदस्य गणेश सिंह को 2025-26 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण संबंधी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सिंह मध्य प्रदेश के सतना से लोकसभा सदस्य हैं।
इस समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा और इसमें संसद के दोनों सदनों के 30 सदस्य शामिल होंगे। इनमें सदस्य 10 राज्यसभा से और 20 लोकसभा से होंगे।
ओबीसी कल्याण समिति (2025-26) के अन्य सदस्यों में लोकसभा से गुरजीत सिंह औजला, मणिकम टैगोर, टीआर बालू, विजय बघेल, कल्याण बनर्जी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, लुंबाराम चौधरी, जी लक्ष्मीनारायण, विद्युत बरन महतो, ज्योतिर्मय सिंह महतो, रोडमल नागर, कोटा श्रीनिवास पुजारी, रमाशंकर विधार्थी राजभर, गुम्मा तनुजा रानी, स्वामी सचिदानंद हरि साक्षी, के सुधाकरण, धनोरकर प्रतिभा सुरेश, अशोक कुमार यादव और गिरिधारी यादव हैं।
राज्यसभा से समिति के सदस्यों में मस्तान राव यादव बीधा, राजेंद्र गहलोत, सुभाशीष खुंटिया, मयंककुमार नायक, के आर एन राजेशकुमार, कल्पना सैनी, सी वी शनमुगम, अशोक सिंह, भीम सिंह और वी शिवदासन हैं।
एक वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘समिति के सदस्यों का कार्यकाल समिति की पहली बैठक की तारीख से एक वर्ष से अधिक नहीं होगा।’’
समिति के कार्यों में संविधान के अनुच्छेद 338बी के अंतर्गत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों पर विचार करना और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन सहित केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मामलों के संबंध में उसके द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में दोनों सदनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करना शामिल है।
भाषा वैभव माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.