नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के करनाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय भाटिया ने अपने समुदाय (भाटिया) का एक राष्ट्रीय संगठन खड़ा करने की जोरदारी पैरोकारी की है और इसके लिए अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
राजधानी दिल्ली के भाटिया वेलफेयर ट्रस्ट सोसायटी के तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन में भाजपा सांसद ने यह बात कही। इस अधिवेशन का आयोजन हरिद्वार में संपन्न हुआ।
सोसायटी की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, भाटिया ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि भाटिया बिरादरी की अन्य संस्थाएं भी एकजुट होकर राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठन बनाएं। इस कार्य के लिए मैं अपना पूरा सहयोग दूंगा।’’
तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के भाटिया समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.