नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रवक्ता एवं गढ़वाल से सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजनाओं को केंद्र की मंजूरी मिलने का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि इनसे न केवल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जी के दर्शन करना भी आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड में दो रोपवे परियोजनाओं – सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी- को मंजूरी दी, ताकि तीर्थ स्थलों तक यात्रा के समय को कम करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिल सके। इन परियोजनाओं पर कुल 6,811 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
बलूनी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘उत्तराखंड और देश के लोगों के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। दो रोपवे के निर्माण से लोगों की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। श्रद्धालु, केदारनाथ में दर्शन करने के लिए सुगमता से पहुंच सकेंगे।’
उन्होंने कहा कि रोपवे के निर्माण से दुनिया भर के सिख श्रद्धालु भी सुगमता से हेमकुंड साहिब जी के दर्शन कर सकेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान में हेमकुंड साहिब जी तक का मार्ग बहुत दुर्गम है।
बलूनी ने कहा कि दो रोपवे के निर्माण से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि राज्य में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा, ‘‘रोपवे परियोजनाओं की मंजूरी की घोषणा के लिए हम सभी प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।’’
बलूनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे बनने से 8-9 घंटे की यात्रा घटकर 36 मिनट की हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि गोविंदघाट – हेमकुंड साहिब रोपवे से दुनिया भर के सिख श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा, ‘ये दोनों रोपवे परियोजनाएं तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए एक वरदान साबित होगी क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल, सुगम और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इससे न केवल राज्य में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे बल्कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।’
भाषा
ब्रजेन्द्र सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.