नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश वर्मा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में एक कार्यक्रम में एक खास समुदाय का पूरी तरह बहिष्कार करने का कथित तौर पर आह्वान किया।
मनीष (19) की एक अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर मनीष की हत्या की।
हिंदू युवक की हत्या के विरोध में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम के कथित वीडियो में वर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘जहां कहीं भी वे आपसे मिले तो उन्हें सीधा करने का एक ही तरीका है – पूर्ण बहिष्कार। क्या आप मुझसे सहमत हैं?’’
दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में हुए कार्यक्रम की जानकारियां जुटा रही है और इसके आयोजन की कोई अनुमति नहीं ली गयी थी।
यह कार्यक्रम मनीष की हत्या के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने आयोजित किया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, कार्यक्रम में भाषणों से संबंधित फुटेज खंगाली जाएगी।’’
पश्चिमी-दिल्ली से भाजपा सांसद वर्मा ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस कथित वीडियो में वर्मा को कार्यक्रम में मौजूद लोगों से एक समुदाय का ‘‘पूर्ण बहिष्कार’’ करने के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे हाथ उठाकर बताएं कि उनकी बात से सहमत हैं या नहीं।
उन्हें वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘हम उनकी दुकानों से कुछ नहीं खरीदेंगे या उन्हें कोई पैसा नहीं देंगे। उनके साथ यही सही सुलूक होगा।’’
गौरतलब है कि मनीष की हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। कैमरे की फुटेज में तीन युवकों को मनीष को चाकू से गोदते हुए देखा गया।
इस बीच, विश्व हिंदू परिषद ने मनीष के परिजन को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।
विहिप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन ने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को छह सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए युवक के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने तथा एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।
विहिप ने अपनी मांगों के पूरा न होने पर ‘‘बड़ा आंदोलन’’ शुरू करने की धमकी भी दी है।
भाषा गोला निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.