scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशअलीपुरद्वार में बाढ़ राहत को लेकर भाजपा सांसद और बंगाल के अधिकारी भिड़े

अलीपुरद्वार में बाढ़ राहत को लेकर भाजपा सांसद और बंगाल के अधिकारी भिड़े

Text Size:

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिग्गा ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट प्रखंड विकास अधिकारी को शनिवार को ‘टीएमसी का झंडाबरदार’ बताया और जिले के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री वितरण को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ सांसद की तीखी बहस हुई।

तिग्गा कथित तौर पर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित चौरसिया के कार्यालय में घुस गए, मेज थपथपाई और पिछले महीने आई बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के बीच राहत वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया।

जब चौरसिया ने तिग्गा की दलील मानने से इनकार कर दिया और इस बात पर जोर दिया कि राहत कार्य प्रशासन के मार्गदर्शन में और उचित तरीके से संचालित किया जा रहा है, तो अलीपुरद्वार के सांसद अपना आपा खो बैठे और अधिकारी को ‘‘(राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस) टीएमसी का झंडाबरदार अधिकारी’ कहा, जिसे अपने पक्षपातपूर्ण कृत्य के परिणामों के बारे में पता होना चाहिए।’’

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद, तिग्गा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मदारीहाट प्रखंड के पूर्वी खैरबारी के बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर गया था, जहां लोगों को अब तक तिरपाल जैसी राहत सामग्री भी नहीं मिली है और बीडीओ स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्यों की शिकायतों का जवाब नहीं दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी प्रशासनिक अधिकारी को अपमानित नहीं करना चाहता था, लेकिन उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया और मेरी बात सुने बिना ही अशिष्ट तरीके से बात की। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति जवाबदेह हूं।’’

वहीं चौरसिया ने कहा, ‘‘सांसद बिना किसी पूर्व सूचना के मेरे कार्यालय आए। उनके साथ कुछ लोग थे, उन्होंने कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किया और मौके से चले गए। मैंने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि राहत सामग्री के वितरण में कोई भेदभाव नहीं किया गया है।

वहीं टीएमसी राज्यसभा सदस्य प्रकाश चिक बड़ाईक ने कहा, ‘एक सांसद होते हुए उन्होंने एक राजपत्रित राज्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया। यह असंवैधानिक और तानाशाही रवैया है।’

भाषा रंजन अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments