scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशगुजरात की सड़कों पर भी दिखा योगी का बुल्डोजर; शाह, नड्डा और ईरानी भी उतरे BJP के प्रचार में

गुजरात की सड़कों पर भी दिखा योगी का बुल्डोजर; शाह, नड्डा और ईरानी भी उतरे BJP के प्रचार में

नेता उन सभी संकरी गलियों से गुज़र रहे हैं जहां-जहां वह मतदाताओं को लुभा सकते हैं. पार्टी उस राज्य में सत्ता में वापसी करने पर जोर दे रही है जहां वह पिछले 27 वर्षों यानी 1995 से शासन कर रही.

Text Size:

अहमदाबाद, गोधरा, गुजरातः इस हफ्ते चुनावी राज्य गुजरात में चुनाव अभियान में स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिस्त लगी थी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.

राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान गुरुवार को हुए. जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान सोमवार को होंगे. मतदान के परिणाम आठ दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे वरिष्ठ पार्टी के नेता उन लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने राज्य में चुनावी रैलियां और रोड शो किए हैं.

नेता उन सभी संकरी गलियों से गुज़र रहे हैं जहां-जहां वह मतदाताओं को लुभा सकते हैं. पार्टी उस राज्य में सत्ता में वापसी करने पर जोर दे रही है जहां वह पिछले 27 वर्षों यानी 1995 से शासन कर रही.

अहमदाबाद से गोधरा तक, भाजपा नेताओं को घर-घर जाकर और सार्वजनिक रैलियों में मतदाताओं से मिलते-जुलते देखा गया. पार्टी ने राज्य में मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जहां आम आदमी पार्टी (आप) के मैदान में उतरने से मुकाबला कड़ा हो गया है.

दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन, आपके लिए भाजपा के प्रचार अभियान की तस्वीरें लेकर आए हैं.

A moment from Shah's roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
बुधवार को रोड शो के दौरान मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Shah waves at the crowd | Photo: Praveen Jain | ThePrint
अहमदाबाद में रोड शो में अमित शाह |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Shah addresses the voters | Photo: Praveen Jain | ThePrint
मतदाताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
The crowds gather to see Amit Shah pass by in Ahmedabad | Photo: Praveen Jain | ThePrint
अहमदाबाद में शाह के काफिले को देखने उमड़ी भीड़ |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
The union home minister is showered with flower petals | Photo: Praveen Jain | ThePrint
रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री पर फूल बरसाए गए |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
A group of women cheer and take photos of Shah | Photo: Praveen Jain | ThePrint
शाह की तस्वीरें लेता उत्साही महिलाओं का एक समूह |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
A BJP supporter raises slogans in support of the party during Amit Shah's roadshow in Ahmedabad | Photo: Praveen Jain | ThePrint
अहमदाबाद में अमित शाह के रोड शो के दौरान पार्टी के पक्ष में नारे लगाती भाजपा समर्थक |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
A woman supporter dressed in party colours | Photo: Praveen Jain | ThePrint
भाजपा के लिए प्रचार करती महिला समर्थक |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
BJP president J.P. Nadda during a roadshow in Ahmedabad Wednesday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
अहमदाबाद में बुधवार को रोड शो के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Nadda being presented with a turban as a mark of respect | Photo: Praveen Jain | ThePrint
नड्डा को सम्मान के तौर पर पगड़ी भेंट की गई |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Nadda being showered with flower petals | Photo: Praveen Jain | ThePrint
नड्डा पर रैली के दौरान फूल बरसाए गए |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
A moment from Nadda's roadshow | Photo: Praveen Jain | ThePrint
नड्डा के रोड शो का एक नज़ारा |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath flashes the victory sign while campaigning in Godhra Tuesday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
गोधरा में मंगलवार को रैली के दौरान जीत के चिन्ह दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री | फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
The UP CM in Godhra, a place that still bring to mind the riots of 2002 | Photo: Praveen Jain| ThePrint
यूपी के मुख्यमंत्री गोधरा में, वह स्थान जो 2002 के दंगों की याद दिलाता है |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
A bulldozer, which the Adityanath government has used as a tool against alleged corruption and land grab, was part of the UP CM's roadshow in Godhra | Photo: Praveen Jain | ThePrint
आदित्यनाथ सरकार में कथित भ्रष्टाचार और जमीन हड़पने के खिलाफ एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला बुल्डोजर, गोधरा में यूपी के सीएम के रोड शो का हिस्सा |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Union minister Smriti Irani address the public in Ahmedabad Tuesday | Photo" Praveen Jain | ThePrint
अहमदाबाद में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करतीं हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Irani being welcomed with a garland | Photo: Praveen Jain | ThePrint
फूलों की माला से स्मृति ईरानी का स्वागत |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
Irani campaigns for the BJP | Photo: Praveen Jain | ThePrint
भाजपा के लिए प्रचार करतीं हुईं स्मृति ईरानी |फोटोः प्रवीण जैन |दिप्रिंट
share & View comments