गुजरात की सड़कों पर भी दिखा योगी का बुल्डोजर; शाह, नड्डा और ईरानी भी उतरे BJP के प्रचार में
नेता उन सभी संकरी गलियों से गुज़र रहे हैं जहां-जहां वह मतदाताओं को लुभा सकते हैं. पार्टी उस राज्य में सत्ता में वापसी करने पर जोर दे रही है जहां वह पिछले 27 वर्षों यानी 1995 से शासन कर रही.
अहमदाबाद, गोधरा, गुजरातः इस हफ्ते चुनावी राज्य गुजरात में चुनाव अभियान में स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिस्त लगी थी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान गुरुवार को हुए. जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान सोमवार को होंगे. मतदान के परिणाम आठ दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे वरिष्ठ पार्टी के नेता उन लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने राज्य में चुनावी रैलियां और रोड शो किए हैं.
नेता उन सभी संकरी गलियों से गुज़र रहे हैं जहां-जहां वह मतदाताओं को लुभा सकते हैं. पार्टी उस राज्य में सत्ता में वापसी करने पर जोर दे रही है जहां वह पिछले 27 वर्षों यानी 1995 से शासन कर रही.
अहमदाबाद से गोधरा तक, भाजपा नेताओं को घर-घर जाकर और सार्वजनिक रैलियों में मतदाताओं से मिलते-जुलते देखा गया. पार्टी ने राज्य में मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जहां आम आदमी पार्टी (आप) के मैदान में उतरने से मुकाबला कड़ा हो गया है.
दिप्रिंट के नेशनल फोटो एडिटर प्रवीण जैन, आपके लिए भाजपा के प्रचार अभियान की तस्वीरें लेकर आए हैं.