scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशराजस्थान के जैसलमेर में दो गुटों की झड़प में भाजपा विधायक का बेटा घायल

राजस्थान के जैसलमेर में दो गुटों की झड़प में भाजपा विधायक का बेटा घायल

Text Size:

जयपुर, तीन अप्रैल (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार को रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक का बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जैसलमेर से भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी के बेटे भवानी सिंह अपने चाचा और अन्य लोगों के साथ पत्थर जाने वाले ट्रक के चालकों और रॉयल्टी संग्रह ठेकेदार शैतान सिंह के सदस्यों के बीच विवाद के बाद सम रोड पर कहला फांटा गए थे।

पुलिस ने बताया कि कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसमें भवानी सिंह के सिर में चोट आई है।

भवानी सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह मामला सुलझाने गए थे, लेकिन ठेकेदार शैतान सिंह और अन्य ने उन पर हमला कर दिया। उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की।

भवानी सिंह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments