scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशMP में आदिवासी व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में BJP विधायक का बेटा फरार, मामला दर्ज

MP में आदिवासी व्यक्ति पर गोली चलाने के आरोप में BJP विधायक का बेटा फरार, मामला दर्ज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया. विधायक राम लल्लू वैश्य का कहना है कि उनके बेटे के पास बंदूक नहीं थी. साथ ही मामले की गहन जांच की मांग की गई है.

Text Size:

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे, विवेकानंद वैश्य पर गुरुवार शाम मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक आदिवासी व्यक्ति, सूर्य प्रकाश खैरवार को गोली मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. घटना में 34 वर्षीय पीड़ित का दाहिना हाथ घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने कहा कि घटना शाम करीब 5 बजे हुई जब खैरवार ने अपने रिश्तेदारों को बाजार में विवेकानंद वैश्य और उसके सहयोगियों के साथ बहस करते देखा और हस्तक्षेप करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, वैश्य पर पहले भी मारपीट के कई मामले दर्ज हो चुके हैं.

अपनी लिखित शिकायत में, जिसे दिप्रिंट ने देखा है, सूर्य प्रकाश खैरवार ने कहा कि वह, अपने बहनोई लाल चंद खैरवार और भाई रवि खैरवार के साथ मोटरसाइकिल पर पास के गांव की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने अपने रिश्तेदारों आदित्य खैरवार और राहुल को देखा. खैरवार का वैश्य के एक साथी दीपक पनिका से विवाद हो गया.

शिकायत के मुताबिक, सूर्य प्रकाश खैरवार ने गोली चलने की आवाज सुनी और उनके हाथ में दर्द महसूस हुआ. शिकायत में कहा गया, “जब मैंने ऊपर देखा, तो मैंने वैश्य को अपनी कार में हाथ में एक छोटी सी बंदूक लिए बैठे देखा. मैं उस पर चिल्लाया और पूछा कि उसने मुझे गोली क्यों मारी. वैश्य फिर चला गया, लेकिन किसी ने पत्थर मारकर उसकी कार का शीशा तोड़ दिया.”

खैरवार ने कहा कि उनके दाहिने हाथ में गोली लगी है और उन्हें सिंगरौली के एनसीएल अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया, जिसकी एक प्रति दिप्रिंट के पास है.

उनकी शिकायत के आधार पर, वैश्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. बाद में, घटना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संबंधित धाराएं भी लगाई गईं. पुलिस ने बताया कि हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी फिलहाल फरार है.

दिप्रिंट से बात करते हुए, बीजेपी के राम लल्लू वैश्य- जो सिंगरौली से तीन बार के मौजूदा विधायक हैं- ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है.

“वह संघर्ष स्थल पर मौजूद था लेकिन समूह ने पहले दीपक पनिका के साथ झगड़ा किया और फिर वे आक्रामक हो गए. उन्होंने पत्थर मारकर विवेकानंद की कार का शीशा तोड़ दिया, जिसमें वे बैठे थे. विवेकानंद के पास बंदूक नहीं थी तो वे किससे गोली चलाते?”

इसके अलावा, विधायक ने कांग्रेस पर राजनीति करने और जानबूझकर उनके बेटे का नाम मामले में घसीटने का आरोप लगाया.

विधायक ने कहा, “अरविंद सिंह, जो ठाकुर समुदाय से कांग्रेस नेता हैं, विवेकानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. अगर (मेरा बेटा) गलती है तो उसे गिरफ्तार करो.’ उन्होंने कहा, “मेरा एक ही कहना है कि गिरफ्तारी से पहले पूरी जांच होनी चाहिए. मेरे बेटे का नाम जानबूझकर इस मुद्दे में घसीटा जा रहा है.”


यह भी पढ़ें: ‘फिर से चलेगी सवालों की आंधी, जब संसद में लौटेंगे राहुल गांधी’, SC के फैसले पर बोले कांग्रेस नेता


‘विवेकानंद वैश्य पहले भी दूसरों पर हमला कर चुके हैं’

दिप्रिंट से बात करते हुए सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अशोक परिहार ने कहा, “हमने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं और विवेकानंद वैश्य को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें भेजी गई हैं. वैश्य के अलावा दीपक पनिका की भूमिका भी सामने आई है.

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगाया है.

हालांकि, परिहार ने कहा कि पीड़िता अस्पताल जाने के बाद मामले की रिपोर्ट करने आई थी और यह देखते हुए कि चिकित्सा जांच की जानी थी, औपचारिकताओं में “कुछ समय लग गया”.

कांग्रेस के सिंगरौली के पूर्व जिला अध्यक्ष परवीन सिंह चौहान ने मीडिया को जारी एक वीडियो में कहा, “एक तरफ, शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के पैर धो रहे हैं और दूसरी तरफ, उनकी पार्टी के विधायक का बेटा आदिवासियों को गोली मार रहा है.” विवेकानंद वैश्य पहले भी पत्रकारों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों पर भी हमला कर चुके हैं, लेकिन विधायक ने कुछ नहीं किया और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी कारण यह घटना घटी.”

आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने दिप्रिंट को बताया, “यह कोई जातिगत संघर्ष नहीं था जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन हम राज्य में किसी के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते हैं. इसलिए मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उसे पकड़ने और जेल में डालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

(संपादन: कृष्ण मुरारी)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: प्रस्तावित आम मतदाता सूची पर हाउस पैनल ने केंद्र को चेताया — ‘राज्यों के अधिकार क्षेत्र में जाने से बचें’


 

share & View comments