scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशभाजपा विधायक नीतेश राणे को जमानत

भाजपा विधायक नीतेश राणे को जमानत

Text Size:

मुम्बई, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक अदालत ने हत्या की कथित कोशिश के मामले में भाजपा विधायक नीतेश राणे को बुधवार को जमानत दे दी।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे ने दो फरवरी को इस मामले में अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

यह मामला पिछले साल सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक के चुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ता संतोष परब पर कथित रूप से हमला करने से जुड़ा है ।

भाजपा विधायक ने कई बार दावा किया कि उसे महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल शिवसेना द्वारा निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि इस पार्टी ने पिछले महीने राज्य विधानमंडल के बाहर मजाक उड़ाने की कथित घटना से अपमानित एवं आहत महसूस किया।

शिवसेना के एक विधायक ने आरोप लगाया था कि पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान 23 दिसंबर को यहां जब महाराष्ट्र के मंत्री एवं शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे विधान भवन में प्रवेश कर रहे थे तब राणे ने उनकी तरफ देखते हुए ‘म्याऊं-म्याऊं’ की आवाज निकाली थी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments