scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशपाताल लोक से भाजपा विधायक की तस्वीर को हटाया गया, अनुष्का पर रासुका लगाने और विराट से तलाक देने की उठाई मांग

पाताल लोक से भाजपा विधायक की तस्वीर को हटाया गया, अनुष्का पर रासुका लगाने और विराट से तलाक देने की उठाई मांग

एक वीडियो में उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा, 'विराट कोहली उन्हें (अनुष्का) तुरंत तलाक दें जिससे की एक मैसेज जाए.' विधायक का मानना है कि कोहली देशभक्त हैं और पाताल लोक में जो दिखाया गया है वो उसमें शामिल नहीं होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में आई चर्चित वेब सीरीज पाताल लोक में उनकी तस्वीर का बिना इजाजत लिए इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी. हालांकि उनकी तस्वीर को अब हटा लिया गया है.

नंद किशोर गुर्जर ने पाताल लोक को बैन करने की मांग की है. इस मामले में एफ़आईआर दर्ज़ करवाते हुए उन्होंने सीरीज़ की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग की और विराट कोहली से अनुष्का को तलाक देने को भी कहा है.

गुर्जर का आरोप है कि सीरीज़ में हिंदू समाज और इससे जुड़ी जातियों का नकारात्मक चित्रण किया गया. उन्होंने सीरीज़ पर भारतीय एजेंसियों को बदनाम करने और पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी आरोप लगाया है.

23 मई को किए गए एक रीट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘यूपी बीजेपी विधायक नंदकिशोर लोनी ने लोनी थाने में अनुष्का शर्मा और हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. #PaatalLok तस्वीर के साथ छेड़छाड़ तथा भारत और हिन्दुओं की छवि खराब करने का आरोप.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

लोनी के विधायक को लगता है कि इस वेब सीरिज़ में उनकी तस्वीर का कथित इस्तेमाल और एक धर्म विशेष को जिस तरीके से पेश किया गया है उससे पूरे भारत को ख़तरा है. 

7 ट्वीट वाले थ्रेड में उन्होंने लिखा, ‘वेबसीरीज में सनातन धर्म की सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों सहित बिना इजाजत मेरी एवं भाजपा नेताओं की तस्वीर का गलत चित्रण करने पर तहरीर देकर प्रोड्यूसर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत #रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा.


यह भी पढ़ें: विशेषज्ञों ने कहा, जून-जुलाई में आ सकते हैं 50-60 लाख गर्भपात के मामले, सरकार को करनी होगी खास तैयारी


गुर्जर का आरोप है कि सीरीज में बालकृष्ण नाम के अपराधी प्रवृत्ति वाले नेता के साथ हाईवे उद्घाटन करते हुए उनकी तस्वीर को मॉर्फ करके दिखाया गया है और ये घृणित कृत्य राष्ट्रविरोधी ताकतों से मिलकर किया गया है. विधायक ने कहा कि सीरीज में गुर्जर और जाट समाज का गलत चित्रण हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘सीरीज़ में हथौड़ा त्यागी के किरदार को अपनी ही बहनों का ही रेप करवाते दिखाया गया है जो कि त्यागी समाज की बदनामी है. ग्वाला और दुनलिया के किरदारों का सरमेन गुर्जर है जिससे गुर्जर समाज की बदनामी हो रही है. इन जातियों ने ना सिर्फ़ पूरे देश बल्कि पूरे एशिया पर राज किया है.’

सीरीज़ में 1992 में रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले से जुड़ा एक हिंसात्मक दृश्य है, जिसपर आपत्ति जताते हुए गुर्जर ने लिखा है कि 1992 रामजन्म भूमि के कारसेवकों से जोड़कर इस दृश्य को ऐसे प्रदर्शित किया गया है जैसे हिंदू रामजन्मभूमि आंदोलन के समय से हिंदू न होकर दानव हो गए हों.

गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने ये भी कहा कि विदेशियों की शह पर सीरीज में सीबीआई जैसी संस्था को कटघरे में खड़ा कर भारतीय नागरिकों को ही पाक का आतंकी बताया गया है. उनके मुताबिक वैश्विक स्तर पर भारत की आतंक के खिलाफ मुहीम को ऐसे चोट पहुंचाकर पाक को क्लीन चिट देने से बड़ा कोई राष्ट्रद्रोह नहीं हो सकता.

वो सिर्फ़ हिंदुओं, जातियों, देश और उनके अपमान तक नहीं रुके. न्यूज़रूम पोस्ट की एक वीडियो में उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा, ‘विराट कोहली उन्हें (अनुष्का) तुरंत तलाक दें, जिससे की एक मैसेज जाए.’

विधायक का मानना है कि कोहली देशभक्त हैं और पाताल लोक में जो दिखाया गया है वो उसमें शामिल नहीं होंगे.

इस विषय में उन्होंने सूचना एवम् प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर इस सीरीज़ को बैन करने और अमेज़़न जैसे ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स को सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफ़सी) के तहत लाने की मांग की है.

एक पूर्व पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने एफ़आईआर पर सवाल उठाने वालों को वेटिकन का एजेंट बताया और पूछा कि सीरीज़ में कुत्ते का नाम सावित्री रखने का क्या औचित्य था? वहीं, उन्होंने धमकी भरे लहज़े में लिखा कि शायद पिछली बार उत्तर प्रदेश के जवानों ने इस पत्रकार के स्वागत में कोई कमी छोड़ी दी.

अपने अन्य ट्वीट्स में उन्होंने सलमान नियाज़ी जैसे कांग्रेसी नेता को ‘चाइनीज़ सेल्समैन’ और आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर कांग्रेस में जाने वाली अल्का लांबा को ‘राक्षसी प्रवृति’ और ‘विक्षिप्त मानसिकता’ वाला बुलाया है.

अल्का लांबा से जुड़े एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘विक्षिप्त मानसिकता वाली अल्का लांबा जैसे लोगों पर इतने मुकदमें दर्ज होने चाहिए, जिससे भविष्य में किसी भी जिम्मेदार एवं संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोगों पर अमर्यादित टिप्पणी करने से पूर्व दिमाग में स्वतः ही संस्कार के बीज अंकुरित हो जाये, सभ्य समाज में कांग्रेस नेता की टिप्पणी निंदनीय है.


यह भी पढ़ें: योगेंद्र यादव ने साम्यवाद के प्रति मेरी कुढ़न को सही पकड़ा है लेकिन देश का इलाज सांप के तेल से नहीं हो सकता: शेखर गुप्ता


दिप्रिंट ने गुर्जर से संपर्क करने के कई प्रयास किए. लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. अनुष्का की टीम ने कहा कि जैसा कि सीरीज़ अमेज़ॉन के प्लेटफॉर्म पर है, इस विषय में किसी भी जवाब के लिए उनसे संपर्क किया जाना चाहिए. टीम ने विधायक द्वारा किए गए निजी हमलों पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

share & View comments