बागलकोट (कर्नाटक), 11 नवंबर (भाषा) भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को सोमवार को उस समय कार्यक्रम स्थल से वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब एक मंदिर के उद्घाटन के दौरान वक्फ मुद्दे को उठाने के चलते उनका विरोध किया गया।
विजयपुरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक को बागलकोट जिले के तेरदाल में अल्लमा प्रभु मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था। जैसे ही उन्होंने वक्फ बोर्ड द्वारा बेदखली नोटिस जारी करने का मुद्दा उठाया, नाराज लोगों ने उनका विरोध किया और उन्हें इस मुद्दे को न उठाने के लिए कहा।
मौजूद लोगों ने उन्हें मंदिर के उद्घाटन और अल्लमा प्रभु के विषय पर ही बात करने को कहा।
बताया जाता है कि इलाके के मुसलमानों ने मंदिर निर्माण के लिए छह लाख रुपये का दान दिया है।
विरोध के बाद विधायक ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और कार्यक्रम स्थल से चले गए।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.