scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशभाजपा विधायक धाकड़ ने शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की

भाजपा विधायक धाकड़ ने शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की

Text Size:

जयपुर, 19 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के बेगूं विधानसभा क्षेत्र से राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश धाकड़ ने शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की शिक्षकों के संबंध की गई एक विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की और कहा कि मुख्यमंत्री को मंत्री को इस तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह देनी चाहिए।

मदन दिलावर ने बुधवार को नीम का थाना में कहा था कि ‘कई शिक्षक अपना पूरा शरीर दिखाकर स्कूल में जाते हैं तो हमारे बच्चों और बच्चियों पर अच्छा संस्कार नहीं होता यानी कुसंस्कार बढता है।’’

सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक धाकड़ ने चित्तौड़गढ़ के स्कूल में आयोजित समारोह में कहा, ‘शिक्षक बहुत मेहनत करते हैं। हालांकि हमारे शिक्षा मंत्री थोड़ा इधर-उधर बयान देते हैं। इसका बुरा मत मानना आप लोग।…. लेकिन नहीं बोलना चाहिए। कोई कितने भी बड़े पद पर पहुंच जाएं… मैं आपकी आलोचना करूं इससे बेहतर है कि मैं आपको सुधारने के लिए जरूरी नियम बना दूं। ये मेरी जिम्मेदारी होनी चाहिए।।’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको जो नियम कानून लागू करना है… कर दो। बोल बोल कर हतोत्साहित मत करो। अनर्गल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। ऊपर तक मैसेज ठीक नहीं जाता है। लोग हमें टोकते हैं कि आपके शिक्षा मंत्री कैसे बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जी से भी आग्रह करूंगा कि शिक्षा मंत्री को बुलाकर सलाह दें कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए। ऐसे शिक्षकों का अपमान नहीं होना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘अगर आपको सुधार करना है और ड्रेस (कोड) लागू करना है तो एक आदेश निकाल दो।’

उन्होंने कहा, ‘केवल आप बयानबाजी करते हो तो मैं इस बयान की सरेआम निंदा करता हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बदनामी होती है।’

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments