scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशभाजपा विधायक ने शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का स्मारक बनाने की मांग की

भाजपा विधायक ने शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का स्मारक बनाने की मांग की

Text Size:

मुंबई, सात फरवरी (भाषा) मुंबई के शिवाजी पार्क में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के एक दिन बाद सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने इसी स्थान पर मंगेशकर का स्मारक बनाने की मांग की।

शिवाजी पार्क में ही वर्ष 2012 में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया था और कुछ समूहों द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने के बावजूद इसी स्थान पर बाल ठाकरे का स्मारक बनाया गया था, ऐसे में विधायक की यह मांग अहम है।

मुंबई से विधायक कदम ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा, ” मंगेशकर के करोड़ों प्रशंसकों ओर संगीत प्रेमियों की तरफ से, मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि शिवाजी पार्क में उसी स्थान पर एक स्मारक बनाया जाए, जहां मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया।’’

वहीं, इस मांग से जुड़े सवाल पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि देश को लता मंगेशकर जैसी महान हस्ती का स्मारक बनाए जाने के बारे में सोचना चाहिए।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments