नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) भाजपा विधायक विजेंदर गुप्ता ने बृहस्पतिवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली और पंजाब में कर मुक्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग फिल्म का टिकट लेने में असमर्थ हैं।
दिल्ली और पंजाब दोनों जगह आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है। राष्ट्रीय राजधानी में सरकार का नेतृत्व अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, तो पंजाब में भगवंत मान के हाथ में सरकार की कमान है।
गुप्ता ने एक बयान में चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है। फिल्म को उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित कई राज्यों द्वारा कर-मुक्त कर दिया गया है।
विधायक ने कहा कि फिल्म “कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और नस्ली सफाए” के मुद्दे को सामने लेकर आई है।
गुप्ता ने कहा, “समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इतनी अधिक (टिकट) कीमत वहन करने में असमर्थ हैं। फिल्म को पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कर-मुक्त किया जा चुका है। दिल्ली के लोगों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फिल्म देखने जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल आप शासित राज्यों में फिल्म को कर मुक्त करने में विफल रहते हैं, तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में धरने पर बैठेंगे।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.