ठाणे, एक मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रवींद्र चव्हाण ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले सप्ताह आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले डोंबिवली के तीन निवासियों की याद में कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) से एक स्मारक बनाने की मांग की है।
विधायक चव्हाण ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्मारक का निर्माण भागशाला मैदान में किया जाना चाहिए जहां तीनों का अंतिम संस्कार किया गया था।
डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी उन 26 लोगों में शामिल हैं जो 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे।
चव्हाण ने कहा, ‘‘ ये निर्दोष नागरिक थे, जो आतंकवाद के शिकार बने। उनकी यादें डोंबिवली निवासियों के दिलों में बसी रहनी चाहिए। भागशाला मैदान में स्मारक का निर्माण उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’
विधायक ने कहा कि उन्होंने केडीएमसी आयुक्त अभिनव गोयल से इस संबंध में कदम उठाने का अनुरोध किया है।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.