scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशभाजपा विधायक का नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए जाने का दावा, सुक्खू सरकार का पलटवार

भाजपा विधायक का नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए जाने का दावा, सुक्खू सरकार का पलटवार

Text Size:

शिमला, 19 अप्रैल (भाषा) धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली हिमाचल सरकार नेशनल हेराल्ड जैसे अखबारों को करोड़ों रुपये के विज्ञापन देकर जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है, जो राज्य में न तो बिकते हैं और न ही दिखाई देते हैं।

यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि पैसे का दुरुपयोग तब हो रहा है जब राज्य में न तो पेंशन और न ही सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा रहा है।

नेशनल हेराल्ड को विज्ञापनों के रूप में 2.34 करोड़ रुपये देने के भाजपा नेताओं के दावों का खंडन करते हुए प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने कहा कि आरोप ‘‘निराधार और सच्चाई से कोसों दूर हैं।’’

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने एक बयान में कहा कि पिछले ढाई साल के दौरान अखबार को एक करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए गए हैं, जबकि भाजपा ने जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान अपने मुखपत्र और पत्रिकाओं को करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी किए थे।

इस बीच, भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के तहत हिमाचल पहुंचे। कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

नड्डा सड़क मार्ग से चंबा के लिए रवाना हुए।

भाषा शफीक वैभव

वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments