बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 26 जनवरी (भाषा) बुलंदशहर जिले के स्याना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह लोधी को हाल के दिनों में दूसरी बार लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
लोधी बुधवार को नगला मदारीपुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की।
लोधी के दौरे के बाद वायरल हुए वीडियो में ग्रामीणों को विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में लोगों को विधायक से यह सवाल पूछते हुए सुना जा सकता है कि अपने पूरे कार्यकाल में वह यह कहते रहे हैं कि गांव उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आता है तो अब वोट मांगने वह क्यों आए हैं।
लोधी को गांव के बाहर भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने ‘लोधी मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।
भाषा अर्पणा अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.