scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशगोवा में नये मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए पणजी में भाजपा की बैठक शुरू

गोवा में नये मुख्यमंत्री का फैसला करने के लिए पणजी में भाजपा की बैठक शुरू

Text Size:

पणजी, 21 मार्च (भाषा) गोवा का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को पणजी में शुरू हुई। यह बैठक हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के 20 सीटें जीतकर सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने के 11 दिन बाद हो रही है।

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए आज दोपहर यहां पहुंचे। भाजपा विधायक दल के नेता इस तटीय राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक राज्य की राजधानी पणजी स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग ले रहे हैं। भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है।

भाजपा ने एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल कर लिया है। इससे भाजपा नयी विधानसभा में संख्या के लिहाज से आरामदायक स्थिति में है।

अगला मुख्यमंत्री चुनने के बाद, भाजपा नेता और विधायक नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलने वाले हैं। भाजपा नेता एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शीर्ष पद पर बने रहने की संभावना जतायी जा रही है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments