नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अलीगढ़ से श्रीमती मुक्ता राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने अलीगढ़ से श्रीमती मुक्ता राजा को उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दी है।
मुक्ता राजा अलीगढ़ से भाजपा के विधायक संजीव राजा की पत्नी हैं। करीब 22 साल पुराने एक मामले में अदालत ने संजीव राजा को दो साल की सजा सुनाई थी। राजा ने उच्च न्यायालय में इस फैसले पर रोक के लिए अपील दायर की हुई है।
ज्ञात हो कि भाजपा इससे पहले उत्तर प्रदेश के लिए 109 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
भाषा ब्रजेंद्र सिम्मी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.