नई दिल्ली : राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई. भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.
Gujarat: BJP MLA Bhupendra Patel elected as the new leader of BJP Legislative Party pic.twitter.com/nXeYqh7yvm
— ANI (@ANI) September 12, 2021
भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है.’ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘भूपेंद्र भाई सक्षम हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा आने वाला चुनाव अवश्य अच्छी तरह जीतेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के नए मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
श्री @Bhupendrapbjp जी को @BJP4Gujarat विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
मुझे विश्वास है कि @narendramodi जी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) September 12, 2021
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. रूपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर दोपहर बाद अचानक इस्तीफा दे दिया था. बता दें 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
संवाददाताओं से बातचीत में इस्तीफे की घोषणा करते हुए रूपाणी ने इसकी वजह नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा था कि संगठन जो उन्हें काम देगा वह पूरे जोश के साथ करेंगे.
2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद से गुजरात में लगातार सियासी हलचल बनी रही है. मोदी के दिल्ली आने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था लेकिन जल्द ही उनकी जगह विजय रूपाणी ने ले ली. इस बीच पाटीदार समुदाय ने राज्य में बड़ा आंदोलन भी किया जिसमें हार्दिक पटेल जैसे नेता का उभार हुआ.
हालांकि कई दशकों से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव रहा है और वो लगातार सत्ता में बनी रही है. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में उसे 100 से कम सीटें मिली थीं. दिलचस्प बात ये है कि इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री का बदला गया है.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट में खलबली मची है, लेकिन ये केवल तालिबान की वजह से नहीं है