scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभाजपा विधायक दल का फैसला, भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम

भाजपा विधायक दल का फैसला, भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली : राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की गई. भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है.’ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘भूपेंद्र भाई सक्षम हैं और हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा आने वाला चुनाव अवश्य अच्छी तरह जीतेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात के नए मुख्यमंत्री को बधाई दी है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. रूपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलकर दोपहर बाद अचानक इस्तीफा दे दिया था. बता दें 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

संवाददाताओं से बातचीत में इस्तीफे की घोषणा करते हुए रूपाणी ने इसकी वजह नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा था कि संगठन जो उन्हें काम देगा वह पूरे जोश के साथ करेंगे.

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद से गुजरात में लगातार सियासी हलचल बनी रही है. मोदी के दिल्ली आने के बाद आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था लेकिन जल्द ही उनकी जगह विजय रूपाणी ने ले ली. इस बीच पाटीदार समुदाय ने राज्य में बड़ा आंदोलन भी किया जिसमें हार्दिक पटेल जैसे नेता का उभार हुआ.

हालांकि कई दशकों से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का प्रभाव रहा है और वो लगातार सत्ता में बनी रही है. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में उसे 100 से कम सीटें मिली थीं. दिलचस्प बात ये है कि इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री का बदला गया है.


यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट में खलबली मची है, लेकिन ये केवल तालिबान की वजह से नहीं है


 

share & View comments