scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशबिहार में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को, नव निर्वाचित विधायक चुनेंगे नेता

बिहार में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को, नव निर्वाचित विधायक चुनेंगे नेता

Text Size:

पटना, 17 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने नव निर्वाचित विधायकों की बुधवार को प्रस्तावित बैठक में विधानमंडल दल के नेता का चयन करेगी।

इस संबंध में पार्टी की ओर से सभी 89 नवनिर्वाचित विधायकों तथा 21 विधान परिषद सदस्यों को सूचना भेज दी गई है।

बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित अटल सभागार में होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व ने अभी तक आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के नाम की घोषणा नहीं की है, हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जा सकता है।

पार्टी की इस महत्वपूर्ण बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। बैठक के उपरांत भाजपा विधानमंडल दल के नेता और उपनेता के नामों की औपचारिक घोषणा की जाएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि नई सरकार में भाजपा की ओर से किन नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

भाजपा ने राज्य में 89 विधानसभा सीट जीती हैं। चुनाव के बाद पहली बार विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जा रही है, जिसे पार्टी भविष्य की रणनीति के लिहाज से अहम मान रही है।

भाषा कैलाश राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments