scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशBJP नेताओं ने जेवर एयरपोर्ट की जगह दक्षिण कोरिया के इंचियोन एयरपोर्ट की फोटो ट्वीट की, वायरल हुई

BJP नेताओं ने जेवर एयरपोर्ट की जगह दक्षिण कोरिया के इंचियोन एयरपोर्ट की फोटो ट्वीट की, वायरल हुई

उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ एन. सिंह सहित कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया और इसके साथ तस्वीरों का इस्तेमाल किया जो उनके मुताबिक एयरपोर्ट के मॉडल की हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी.

उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ एन. सिंह सहित कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया और इसके साथ तस्वीरों का इस्तेमाल किया जो उनके मुताबिक एयरपोर्ट के मॉडल की हैं.

भाजपा के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए एक पोस्टर साझा किया, जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पंजाब केसरी, दैनिक जागरण और जी न्यूज़ सहित कई न्यूज वेबसाइटों ने भी यही तस्वीर साझा की. आज तक ने भी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में इसे ‘नोएडा एयरपोर्ट’ ही बताया.

फैक्ट चेक

रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि व्यापक स्तर पर सर्कुलेट की जा रही यह तस्वीर वास्तव में जेवर एयरपोर्ट की नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है. इंचियोन एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जो 2001 में निर्मित हुआ था और 2018 में इसका विस्तार किया गया था.

यह फोटो नए एयरपोर्ट के थ्री डी मॉडल के अनुरूप भी नहीं है जिसका अनावरण इस साल की शुरू में किया गया था.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिल्ली में चमकदार नीले गुंबद वाला ये मुगलकालीन स्मारक लोगों को कर रहा है आकर्षित


 

share & View comments