scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशपहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं ने निकाला मशाल जुलूस

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं ने निकाला मशाल जुलूस

Text Size:

भोपाल, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को मशाल जुलूस निकाला।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भाजपा की भोपाल जिला इकाई द्वारा आयोजित मशाल जुलूस में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी शामिल हुए।

यह जुलूस न्यू मार्केट स्थित नानके पेट्रोल पंप से रोशनपुरा चौराहे तक निकाला गया। रोशनपुरा चौराहा पहुंचने के बाद जुलूस में शामिल भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम की आतंकी घटना का विरोध किया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

मशाल जुलूस के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर अंतिम कील ठोकी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला भारत की आत्मा पर हमला है, जिसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। पूरा देश इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व के साथ खड़ा है।’

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया है कि अब इस देश के अंदर आतंकवाद के सफाए का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम का दौरा किया है और आतंकवाद को समाप्त करने के सरकार के प्रण को दोहराया है।

मशाल जुलूस में प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, पार्टी की प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाषा ब्रजेन्द्र शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments