महू/ भोपाल, 24 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नलकूप की खुदाई को लेकर संघर्ष कर रहे दो समूह के लोगों को शांत कराने गए भाजपा के एक स्थानीय नेता के 22 वर्षीय पुत्र की कथित रूप से हत्या कर दी गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात को पिगडंबर गांव के पास हुए इस झगड़े में चार अन्य लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद अधिकारियों ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के कथित अवैध निर्माण को आज गिरा दिया।
किशनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप खत्री ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उदल सिंह चौहान के पुत्र सुजीत चौहान की बुधवार रात दो गुटों में बीच हुई मारपीट के दौरान मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि संघर्ष कर रहे एक समूह का नेतृत्व कुलदीप ठाकुर और दूसरे का राजा वर्मा उर्फ राजू खटीक कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खटीक और उसके लोगों ने सुजीत के सिर पर कथित रूप से लोहे की सरिया से हमला किया। उन्होंने बताया कि सुजीत और चार अन्य घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुलदीप ठाकुर की हालत नाजुक बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि सुजीत के पक्ष से मिली शिकायत के आधार पर राजा वर्मा, लोकेश वर्मा, मलकेश वर्मा, मन्नू कन्हैयालाल, राहित बनवारी, राज कपूर उर्फ भूरा और राकेश डॉन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्य आरोपी राजू खटीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा जा रहा है। खटीक द्वारा अवैध रुप से बनवाए गए दो ढांचों को गिराया गया है।’’
मिश्रा ने कहा, ‘‘किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना ही बड़ा क्यों न हो। यह शिवराज सिंह चौहान की सरकार है।’’
इंदौर शहर से 12 किलोमीटर दूर पिगडंबर और आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को सुजीत की हत्या और हिंसा से नाराज पिगडंबर के निवासियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महू-इंदौर मार्ग को करीब 40 मिनट तक जाम कर दिया था। विरोध के कारण कुछ समय के लिए सड़क यातायात प्रभावित हुआ।
भाषा दिमो अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.