scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशभाजपा नेता आखिरी क्षण तक वक्फ विधेयक पर शिवसेना का समर्थन लेने की कोशिश करते रहे: राउत

भाजपा नेता आखिरी क्षण तक वक्फ विधेयक पर शिवसेना का समर्थन लेने की कोशिश करते रहे: राउत

Text Size:

मुंबई, भाषा अप्रैल (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र और भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के शीर्ष नेता अंतिम क्षण तक वक्फ संशोधन विधेयक पारित कराने के लिए समर्थन मांगने के वास्ते उनकी पार्टी के संपर्क में थे।

राउत ने आरोप लगाया कि सरकार यह विधेयक भ्रष्टाचार को कानूनी ढांचे में लाने और भाजपा के प्रिय उद्योगपतियों के लिए दो लाख करोड़ रुपये की जमीन हड़पने के लिए लाई है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) पर लोकसभा में विधेयक का समर्थन करने के लिए आखिरी क्षण तक दबाव डाला था। हालांकि बीजद ने बिल का विरोध किया, लेकिन उसने अपने सदस्यों को कोई व्हिप जारी नहीं किया और उन्हें अपने विवेक से वोट करने के लिए कहा।

राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘उन्होंने हमारे साथ भी ऐसा ही किया, लेकिन हम सहमत नहीं हुए। अंतिम क्षण तक महाराष्ट्र और दिल्ली के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवसेना के संपर्क में थे।’

विधेयक को भारी बहुमत से पारित नहीं किया गया है और सरकार को 300 वोट भी नहीं मिले।

राउत ने कहा, ‘हमारे (विपक्ष के) सदस्यों की संख्या बढ़ सकती थी, लेकिन हमारे कुछ सदस्य मौजूद नहीं थे या बीमार थे।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments