scorecardresearch
Wednesday, 31 December, 2025
होमदेशभाजपा नेताओं ने एक ही दिन अलग-अलग दो बार किया अटल पुस्तकालय का उद्घाटन

भाजपा नेताओं ने एक ही दिन अलग-अलग दो बार किया अटल पुस्तकालय का उद्घाटन

Text Size:

गुरुग्राम, 30 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक केंद्रीय मंत्री और हरियाणा सरकार के एक मंत्री ने रविवार को एक ही दिन अलग-अलग समय पर फरीदाबाद के सेक्टर-12 में निर्मित अटल पुस्तकालय का दो बार उद्घाटन कर दिया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल दोनों ने रविवार को एक-दूसरे द्वारा किए गए उद्घाटन की जानकारी होने से इनकार किया।

करीब 3.85 करोड़ रुपये की लागत से टाउन पार्क में बने ‘अटल पुस्तकालय’ के उद्घाटन का आधिकारिक निमंत्रण जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी किया गया था।

निमंत्रण के अनुसार, इस भवन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गुर्जर द्वारा राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरवीर, राज्य के राजस्व मंत्री विपुल गोयल और महापौर प्रवीण जोशी की मौजूदगी में किया जाना था।

रविवार को सुरेंद्र नागर ने सेक्टर 16 में विपुल गोयल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन को सुना। दोपहर लगभग 12:30 बजे दोनों नेता, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर जोशी के साथ सेक्टर 12 पहुंचे और अटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

हालांकि, अपराह्न 2:30 से तीन बजे के बीच, गुर्जर कुछ विधायकों के साथ उद्घाटन स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने उनके लिए फिर से फीता बांधा। गुर्जर ने फीता काटकर अटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

भाषा गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments