scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशभाजपा नेताओं ने आम बजट को दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी बताया

भाजपा नेताओं ने आम बजट को दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले संसद में मंगलवार को पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को दूरदर्शी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी करार देते हुए इसे जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित बताया।

पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण को समर्पित है और अर्थव्यवस्था को नई ताकत देकर देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बजट ‘‘मेक इन इंडिया’’ को प्रोत्सहित करेगा, मांग को मजबूती देगा और एक मजबूत, समृद्ध और विश्वास से लबरेज भारत की क्षमताओं का विकास करेगा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बजट आत्मनिर्भर भारत पर सरकार का फोकस और विकास व जन हितैषी सुधारों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि को दर्शाता है। यह विकासपरक बजट है जो नए भारत की ऊर्जा को काम में लाने पर केंद्रित है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट को ‘‘दूरदर्शी’’ करार दिया और दावा किया यह यह भारत की अर्थव्यवस्था का ‘‘स्केल’’ बदलने वाला साबित होगा।

बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि यह बजट भारत को ‘‘आत्मनिर्भर’’ बनाने के साथ ही स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा।’’

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत का बजट’’ कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न हुए अवसरों का दोहन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट का आकार बढ़ाकर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोना काल में भी भारत की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत करना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत राजकोषीय घाटे को चार प्रतिशत से नीचे लाने में सफल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बजट, एक दूरदर्शी बजट है, जो भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा।’’

शाह केंद्र सरकार में सहकारिता मंत्री भी हैं। पिछले साल नए सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों के जीवनस्तर को बेहतर करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी संकल्पित हैं। इसी संकल्प को गति देते हुए उन्होंने हर घर जल योजना में 60000 करोड़ रुपये से 3.83 करोड़ घरों को शुद्ध पेयजल और पीएम आवास योजना में 48000 करोड़ रुपये से 80 लाख गरीबों को घर देने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों का विकास मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और पूर्वोत्तर के लिए ‘‘पीएम डेवलपमेंट इनिशिएटिव’’ की घोषणा, वहां के राज्यों को समृद्ध करने की प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुकूल है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आम बजट को सामाजिक न्याय, समानता और समान अवसर की अवधारणा को चरितार्थ करने वाला बजट करार दिया और कहा कि कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को यह नई ताकत देगा तथा देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा।

नड्डा ने एक बयान में कहा कि यह ‘‘गरीब-कल्याण’’, गरीबों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला और ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, अवसंरचना विकास, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को समर्पित बजट है।

उन्होंने कहा कि यह जीवन की सुगमता को बढ़ाने पर जोर देने वाला भी बजट है।

उन्होंने कहा कि अवसंरचना विकास को एक एक नया आयाम देते हुए यह बजट सभी वर्गों और छोटे-बड़े उद्यमियों की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह महज एक साल के विकास का एजेंडा नहीं है बल्कि देश के लिए अगले 25 साल की बुनियाद रखने वाला ब्लू प्रिंट है।’’

बजट को सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित बताते हुए नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आम बजट कोविड संक्रमण काल से निकल रहे देश के आर्थिक चक्र को नई ताकत देगा और देश के सर्वांगीण विकास में मदद करेगा।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्यों को पाने के लिए शुरू की गई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे लगभग 60 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी और अगले 5 सालों में 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन होगा। ये नए भारत की नींव रखेगा।’’

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की सरकार कृषि विकास, किसानों के कल्याण एवं उनकी आय को दुगुना करने के लिए कटिबद्ध है ओर इसी के तहत एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी का प्रावधान बजट में किया है और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाये गए हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments