scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच भाजपा नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक

ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच भाजपा नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) ऑनलाइन गेमिंग पर देशव्यापी प्रतिबंध की आवश्यकता को लेकर मुखर रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गई।

तेजी से बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के खिलाफ गोयल द्वारा एक सार्वजनिक अभियान शुरू करने के कुछ ही समय बाद यह घटना हुई। अभियान में इसके संभावित खतरों पर प्रकाश डाला गया और सख्त नियमों की मांग की गई।

गोयल ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान ऑनलाइन गेमिंग में वृद्धि के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की और दावा किया कि इससे व्यापक वित्तीय संकट पैदा हो गया है।

उन्होंने तर्क दिया कि सरकार को कमजोर व्यक्तियों और परिवारों की सुरक्षा के लिए लॉटरी पर मौजूदा प्रतिबंधों के समान ऑनलाइन गेमिंग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।

ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ उनके बयान के कुछ ही घंटों बाद, गोयल की आधिकारिक वेबसाइट से हैक कर ली गई।

भाजपा नेता ने कहा कि वह अपनी आधिकारिक वेबसाइट हैक होने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

उन्होंने जनता से 16 नवंबर को जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सरकार द्वारा सख्त निगरानी की मांग करना है।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments