scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशभाजपा नेता सिरिया परवीन तृणमूल कांग्रेस में शामिल

भाजपा नेता सिरिया परवीन तृणमूल कांग्रेस में शामिल

Text Size:

कोलकाता, 23 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और संदेशखालि आंदोलन की में जाना माना चेहरा रहीं सिरिया परवीन बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं।

उन्होंने कहा कि उनका भाजपा से मोहभंग हो गया क्योंकि उसके भीतर घुटन महसूस हो रही थी।

पूर्व में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा के बशीरहाट मंडल की सचिव के रूप में कार्यरत परवीन के तृणमूल में शामिल होने की घोषणा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में की गई जिसमें राज्य मंत्री शशि पांजा और तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर ने भाग लिया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए परवीन ने भाजपा पर संदेशखालि की स्थिति के बारे में झूठ गढ़ने का आरोप लगाते हुए अपनी निराशा व्यक्त की।

परवीन ने दावा किया कि पार्टी (भाजपा) वास्तविक शिकायतों को दूर करने के बजाय अपने लाभ के लिए मुद्दों का राजनीतिकरण करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है।

भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा संदेशखालि की महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया। परवीन के फैसले से तथ्य नहीं बदलेंगे।’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments