scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशजम्मू में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली

जम्मू में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता को मारी गोली

Text Size:

जम्मू, तीन जनवरी (भाषा) जम्मू में शुक्रवार को पार्किंग मुद्दे को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक युवा नेता को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जम्मू में भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कनव शर्मा गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कनव के पिता वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन शर्मा ने मीडिया को बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

कनव न्यू प्लॉट क्षेत्र में अपने घर के पास अपना वाहन पार्क कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।

चंद्र मोहन शर्मा के मुताबिक, बहस कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और दो राउंड गोली चलाई, जिसमें से एक कनव को लगी।

कनव जम्मू में मादक पदार्थ विरोधी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और गोलीबारी में शामिल लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

भाषा रविकांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments