scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशभाजपा नेता एन जांगुरा मिजोरम के लाई स्वायत्तशासी जिला परिषद के प्रमुख नियुक्त

भाजपा नेता एन जांगुरा मिजोरम के लाई स्वायत्तशासी जिला परिषद के प्रमुख नियुक्त

Text Size:

आइजोल, दो मई (भाषा) मिजोरम के राज्यपाल जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने शुक्रवार को भाजपा नेता एन जांगुरा को दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में लाई स्वायत्तशासी जिला परिषद (एलएडीसी) का मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) नियुक्त किया।

राज्य के जिला परिषद सचिव जोडिनपुई द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जांगुरा को परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति के 10 दिनों के भीतर सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत का सामना करना होगा।

जांगुरा ने जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता वी जिरसंगा का स्थान लिया।

जांगुरा और बीएन थंगपुइया के हाल ही में जेडपीएम छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद जिरसंगा की अध्यक्षता वाली दो महीने पुरानी कार्यकारी समिति भंग हो गई।

भाजपा और एमएनएफ ने 24 अप्रैल को गठबंधन कर ‘यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस लेजिस्लेचर पार्टी’ (यूडीएएलपी) का गठन किया था।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments