scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशविधानसभा मार्च के दौरान पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां, BJP नेता की मौत

विधानसभा मार्च के दौरान पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां, BJP नेता की मौत

बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार से 10 लाख रोजगार मुद्दे को लेकर विधानसभा मार्च का आयोजन किया था. इस मार्च में राज्यभर से आए हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने के पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई. हालांकि, मामला फिर भी बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एक बीजेपी नेता की मौत भी हो गई. बीजेपी के जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मृत्यु होने की खबर है.

बता दें कि बिहार बीजेपी ने राज्य सरकार से 10 लाख रोजगार मुद्दे को लेकर विधानसभा मार्च का आयोजन किया था. इस मार्च में राज्यभर से आए हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए थे. बीजेपी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से पैदल मार्च शुरू किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मार्च गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे पर जैसे ही पहुंचा तो पुलिस ने मार्च को रोक दिया, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दी जिसके बाद भगदड़ मच गई.

वहीं पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारे लगाए.

गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी.

मार्च में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सहित कई सांसद और विधायक शामिल हुए थे.

पुलिस के एक्शन की निंदा करते हुए बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसे दुर्भावपूर्ण बताया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “हम किसान, युवा और गरीबों की आवाज उठा रहे हैं. हम पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हैं. नीतीश कुमार लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने फिर भी लाठीचार्ज किया.”

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है.जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं.”


यह भी पढ़ें: इंफाल के स्कूल में हिंसा प्रभावित इलाके मैतेई बच्चे नए दोस्तों की थोड़ी सी मदद से गुज़ारा कर रहे हैं


 

share & View comments