गुवाहाटी, छह जनवरी (भाषा) असम के गुवाहाटी के मालीगांव में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता मृत पाए गए और उनकी स्कूटी उनके शव के पास पड़ी हुई मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भाजपा की जालुकबाड़ी मंडल इकाई के अध्यक्ष कमल डे के रूप में हुई है। उनके परिजनों ने गड़बड़ी का संदेह जताया, लेकिन पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना के कारण उनकी मौत हुई है।
डे जालुकबाड़ी के एक प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा जालुकबाड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
सुबह की सैर पर निकले लोगों ने कमल डे को शंकर नगर इलाके में सड़क पर बेसुध अवस्था में पाया, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने संवाददाताओं को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता की मौत स्पीड ब्रेकर से टकराने से हुई दुर्घटना में हुई है।
महंत ने बताया कि स्कूटी से घर जाते समय डे की गाड़ी एक स्पीड ब्रेकर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी ने रविवार देर रात 2:47 बजे हुई इस घटना को रिकॉर्ड किया।
महंत ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया साक्ष्य के अनुसार, यह दुर्घटना का मामला है। लेकिन चूंकि कुछ वर्गों की ओर से उनकी मौत के बारे में चिंताएं जताई गई हैं, इसलिए हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.