मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवीण दारेकर सोमवार को एक सप्ताह में दूसरी बार अपना बयान दर्ज कराने मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुए। दारेकर ने आरोप लगाया कि राज्य की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है।
दारेकर पर सहकारी बैंक चुनाव के संबंध में झूठी घोषणा करने का आरोप है।
दारेकर ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा एमवीए नेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई का बदला लेने में लिप्त होने का आरोप लगाया।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दारेकर ने कहा, ”…उनका एकमात्र इरादा मेरे खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करना और मुझे परेशान करना है। ऐेसा लगता है कि एमवीए नेताओं के खिलाफ जारी कार्रवाई का बदला लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है।”
उन्होंने दावा किया कि पुलिस दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब भी आवश्यकता होगी वह पुलिस का सहयोग करेंगे।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.