scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशभाजपा नेता ने पंजाब सरकार की 10 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल योजना को ‘झूठ’ बताया

भाजपा नेता ने पंजाब सरकार की 10 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल योजना को ‘झूठ’ बताया

Text Size:

चंडीगढ़, 28 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब सरकार की ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर बुधवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि पंजाब की “खराब वित्तीय स्थिति” और “भारी कर्ज” को देखते हुए पार्टी सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए धन की व्यवस्था कैसे करेगी।

चुघ ने भगवंत मान सरकार पर ‘कैशलेस’ चिकित्सा उपचार योजना के जरिये लोगों को धोखा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए इसे “सरासर झूठ” बताया।

‘आप’ सरकार ने 22 जनवरी को ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ शुरू की, जिसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और ‘कैशलेस’ चिकित्सा उपचार देने का वादा किया गया है।

चुघ ने पंजाब सरकार पर अपनी योजना के माध्यम से “एक बड़ा झूठ बेचने” की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सत्ता में आने से पहले ‘सेहत क्रांति’ का वादा किया था, लेकिन यह सिर्फ एक ‘जुमला’ निकला।

चुघ ने कहा, “मान सरकार के लगभग चार साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन वह ‘सेहत क्रांति’ की दिशा में एक कदम भी नहीं उठा पाई है। अब वह 10 लाख रुपये का ‘कैशलेस’ स्वास्थ्य बीमा देने का वादा कर रही है। राज्य में इस योजना को लागू करने में कम से कम एक साल लगेगा।”

योजना के वित्तपोषण पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “जब राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और बकाया राशि का भुगतान करने में भी विफल रही है, तो प्रति परिवार 10 लाख रुपये का खर्च कौन वहन करेगा?”

भाषा तान्या पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments